How To Choose The Best Computer or Laptop किन बातो का ध्यान रखना चाहिए अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदना चाहते हो। पहला कंप्यूटर की एस.एस.डी क्योंकि हार्ड डिस्क से ज्यादा तेज होती है और महंगी भी। जिस से कंप्यूटर बहुत अच्छा चलता है। आज कल के कंप्यूटर में टाइप सी पोर्ट और थंडर पोर्ट (USB) का भी होना जरूरी है। आपका कंप्यूटर या लैपटॉप ऐसा होना चाहिए जिसे बाद में अपग्रेड किया जा सके। इसके फायदे हम जब चाहे रैम, स्टोरेज ग्राफिक्स कार्ड, एस.एस.डी, हार्ड डिस्क और आदि बड़ा सकते है। कंप्यूटर या लैपटॉप की डिस्प्ले में कितने पिक्सल और ब्राइटनेस कितनी है। कम से कम 200 से 300 nits होना चाहिए अगर 400 nits है या उससे ज्यादा तो और भी अच्छा है। इसका ये फायदा है हमारी आँखों पर कोई असर नहीं होता। एस आर जी बी अनुपात (sRGB Ratio) भी चेक कर सकते जिससे हमें पता लगता है की हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप की डिस्पले के रंग सटीकता कैसे दिखते हैं। जैसे पेड़ के पत्ते कितने हरे है और आसमान कितना नीला है और भी आदि।
- गूगल के बारे में ( Facts About Google ) Click Here
- भारतीय करेंसी के बारे में ( Indian Currency ) Click Here
- दुसरा विक्ष्व युध्द ( World War 2 ) Click Here
0 Comments
Follow Guys This Site
Share Also...