About Jeff Bezos ( In Hindi ) | Maker Life Hi |

जेफ बेजोस के बारे में। जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान है। जेफ बेजोस अमेजन कंपनी के मालिक है। अमेजन के अलावा इनकी और भी बड़ी कंपनियां है। जब जेफ बहुत ही छोटे थे तब उनके पिता जेफ और जेफ की माता को छोड़कर चले गये थे। जेफ सौतेले पिता के देख रेख में पले। जेफ बेजोस ने सबसे पहले ऑनलाईन पुस्तक किताब बेचने का कारोबार खोला था। जेफ बेजोस को हमेशा से सिर्फ मेहनत पर ही विश्वास है।

Post a Comment

0 Comments