About Water Pollution जल प्रदूषण के बारे में।

 जल प्रदूषण के बारे में।

प्रदूषण क्या है और प्रदूषण कितने प्रकार के होते है

नमस्ते आज हम आप सबको प्रदूषण के बारे में जानकारी देंगे कि प्रदूषण क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं। वैसे तो काफी लोगों को पता है प्रदूषण क्या होता है फिर भी हम इस की आपको जानकारी देंगे। यह हमारे लिए जरूरी है क्योंकि प्रदूषण पृथ्वी के लिए बहुत बड़ी समस्या है। जिन कारणों से हमारे वातावरण और जीवन को नुकसान पहुंचता है उसे प्रदूषण कहते हैं। प्रदूषण के चपेट में पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जंतु और अन्य निर्जीव पदार्थ भी आ गए हैं इसका दुष्प्रभाव चारों ओर दिखाई दे रहा है। प्रदूषण का शाब्दिक अर्थ है कि प्रकृति का संतुलन खराब होना जीवन के लिए जरूरी चीजों का दूषित हो जाना जैसे स्वच्छ जल नहीं मिलना स्वच्छ वायु नहीं मिलना और प्रदूषित माहौल का पैदा होना। प्रदूषण चार प्रकार के होते है जिसमें वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण। आज हम जल प्रदूषण के बारे में जानेंगे बारीकी से।
About Water Pollution, जल प्रदूषण के बारे में, प्रदूषण क्या है और प्रदूषण कितने प्रकार के होते है, जल प्रदूषण क्या है, जल प्रदूषण के क्या कारण है, जल प्रदूषण के क्या प्रभाव है,जल प्रदूषण को रोकने के उपाय, How To Save Water, Save Water, Water For Our Life Is Vere Important, Maker Life Hi Article, Best Article For Nature,  Animals Life With Water,

जल प्रदूषण क्या है

जब भी पानी के रंग में बदलाव, स्वाद में बदलाव,पानी से अलग तरह की खुशबू का आना या फिर किसी तरह का केमिकल का पानी में मिल जाना पानी को प्रदूषित करता है इसको हम जल प्रदूषण कहते हैं इसको हम इस तरह भी कह सकते हैं अगर हम अपने घर का कूड़ा करकट पानी या किसी नदी, झील में फेंकते जिस कारण जल दूषित होता है उसे जल प्रदूषण कहते है या फिर जिन कारणों की वजह से पानी प्रदूषित होता है उसे जल प्रदूषण कहते हैं। जल प्रदूषण भी सीधे समुद्री जीवन को प्रभावित करने वाला एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि वह केवल अपने जीवित रहने के लिए पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों पर निर्भर करते हैं।

जल प्रदूषण के क्या कारण है

जल प्रदूषण का मुख्य कारण मनुष्य है यानी हम लोग। हमारी वजह से ही पानी प्रदूषित होता है। कुछ लोग पैसे और अपने फायदे के लिये  पानी को बर्बाद और दूषित कर देते है। घर का कूड़ा करकट नदी या नाले में फेंके जाना, हमारे घर की साफ सफाई जैसे कपड़े धोने वाला सरफ या डिटर्जंट नहाने वाला साबुन शैंपू और भी आदि पानी का किया गया उपयोग किसी नदी या सीधे समुद्र में मिल जाना, तेल फैक्ट्री , पेट्रोल फैक्ट्री और कारखाने उद्योगों, सीवेज सिस्टम आदि से निकलने वाले कचरे और हानिकारक केमिकलों का सीधे किसी पानी के मुख्य स्रोत जैसे नदियों झीलों और महासागरों में मिल जाना बहुत बड़ी मात्रा में जल को प्रदूषित करता है। जिसके कारण समुद्री जीवों पर इसका प्रभाव होता है।

जल प्रदूषण के क्या प्रभाव है

जल प्रदूषण को खतरनाक प्रदूषण भी माना जाता है क्योंकि पूरी दुनिया में 100 में से 0.03% सिर्फ पीने का पानी है। अगर वह पानी भी प्रदूषित हो जाए तो काफी जीव जंतु और मनुष्य के लिए गंभीर समस्या होगी क्योंकि हम साफ पानी या पोषक तत्व वाले पानी पर निर्भर है। अगर वह दूषित पानी का हम उपयोग करेंगे अपने जरूरी काम और खाने पीने में तो फिर हमें विभिन्न प्रकार के जल रोग हो सकते है। पानी हमारे जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। हम कह सकते हैं कि पानी हमारे जीवन का मुख्य स्रोत है। जल प्रदूषण होने की वजह से पानी के जीव जंतु मर भी सकते हैं और कई खास प्रकार की मछलियां पहले से ही कम है वह और भी मात्रा में कम या लुप्त हो सकती हैं। समुद्री जीवन का धीरे-धीरे गायब होना वास्तव में इंसानों और जानवरों की आजीविका को प्रभावित करेगा। 

जल प्रदूषण को रोकने के उपाय

जल प्रदूषण को कम करने के लिए हमें साफ सफाई की ओर अधिक ध्यान देना होगा। हमारे घर का कूड़ा करकट हमें सिर्फ कूड़ेदान में ही डालना है। जल प्रदूषण के लिए जो फैक्ट्रियां और कारखाने जादा कचरा और केमिकल का निर्माण करते है उनको बंद कर देना चाहिए या फिर उन पर ज्यादा जुर्माना लगाना चाहिए जिससे वह प्रदूषण न करे। पानी का कम से कम उपयोग करें जितना जरूरत है उतना ही। स्कूलों कॉलेजों में जल प्रदूषण के बारे में जानकारी दें और आम इंसानों तक भी ऐसी जानकारी पहुंचाएं जिससे लोग सावधान हो जाये जल प्रदूषण के प्रति। 



Short Facts For Your Extra Knowledge :-

  1. Some World Richest Person Name Click Here

  2. Some Facts About India In Hindi Click Here

  3. पढ़ाई करने वाले बच्चो के लिये कुछ खास बातें Click Here

  4. मनोविज्ञान इंसानी दिमाग के बारे में कुछ बातें Click Here

5. नोमोफोबिया  बीमारी के बारे में Click Here


Long Article 🙄
  • मोबाइल गेम में समय की बर्बादी है या नहीं Click Here
  • अगर पुलिस एफ.आई.आर (F.I.R) ना लिखे तो क्या करे ? Click Here
  • प्रकृति के ऊपर सूचना (First Article For Nature Intimation) Click Here
  • भारत के बड़े त्यौहारों में से एक होली Click Here

Post a Comment

0 Comments