Do you know that washing dishes refreshes our mind and reduces stress

क्या आपको पता है बर्तन धोने से हमारा माइंड फ्रेश और तनाव कम होता है क्योंकि साइकोलॉजी स्टडी ( Psychology Study ) में पता चला है कि जब हम बर्तन धोते हैं वह गंदी प्लेटें को जब हम साफ करते हैं तो हमारे मन को यह अच्छा लगता है कि हमने वो गंदा साफ कर दिया। जिससे हमारे तनाव में कमी आती है और मन को थोड़ीसी शांति मिलती है।