मोबाइल गेम में समय की बर्बादी है या नहीं । ( Time waste in mobile game yes or not ) .

मोबाइल गेम में समय की बर्बादी है या नहीं
आज की गेम इंडस्ट्रीज़ आसमान की ऊंचाइयों को छू रही है । इन गेम इंडस्ट्रीज़ की एक दिन की कमाई लाखों मे होती है । इन मोबाइल गेम से हमारा फायदा है या नुकसान हर एक चीज़ की सीमा होती है । अगर उस सीमा का ज्यादा उपयोग करें तो वह हमारे लिये हानिकारक है । इस से हमारा कीमती समय बरबाद होता है । उस समय में हम अगर चाहें तो कोई भी कोर्स सीख सकते है । यूं ट्यूब और गूगल में काफी सारे कोर्स फ्री है । जिस से हमें ज्यादा फायदा हो सकता है । हम मानसिक रूप से तंदुरुस्त हो सकते है । अगर सवेरे शाम कसरत करें तो । इस से हमारा ज्ञान भी बढ़ सकता हैं । फ्री कोर्स से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है ।

Today's game industries are touching the heights of the sky.  One day earnings of these game industries are in millions.  We have advantages or disadvantages with these mobile games.  Everything has a limit.  If we use that limit more then it is harmful for us.  This wastes our precious time.  In that time, if we want, we can learn any course.  Many courses are free in YouTube and Google.  Which can benefit us more.  We can be mentally fit.  If you exercise in the evening in the morning.  With this our knowledge can also be increased.  You can also earn a lot of money from the free course.

Time waste in mobile game yes or notTime waste in mobile game yes or not

वी.आर. बॉक्स वाली गेम और कंप्यूटर और पीसी और मोबाइल वाली गेम एक ऐसी हाई और एडवांस टेक्नोलॉजीज है । अगर हम इसमें गेम खेले तो हमें समय का पता ही नही लगता । इसमें समय की ज्यादा बरबादी होती है । काफी बच्चों के इसमें पैसे भी खर्च होते हैं ।  इस टेक्नॉलाजी से हमारे शरीर और सबसे ज्यादा आंखों  पर असर होता है । आंखें अंदर और छोटी होने लगती है । इस से हमारी आंखों की नज़र कम हो सकती है और हमें ऐनक लग सकती है । हमारी आंख की पल के कम ऊपर नीचे होने लगती है । इस से हमारी आंखें दर्द करने लगती है और बहुत देर तक हमारी  किसी पे नज़र नहीं टिकती है । आंखों मे पानी आने लगता है । रात को हमें जल्दी नींद नहीं आती और सुबहा जल्दी नहीं उठ पाते । हमारा शरीर मानसिक रूप से आलसी हो जाता है ।  हम अपने गुस्से पर नियंत्रण  नहीं कर पाते । कई बार हम अपने परिवार पर गुस्सा हो जाते है । हम कसरत करना बंद कर देते हैं । हमारे दिमाग पे भी असर होता है ।

VR Boxed games and computer and PC and mobile games are such high and advanced technologies.  If we play a game in it, we do not know the time.  It is a waste of time.  It also costs money for a lot of children.  This technology affects our body and most eyes.  Eyes start getting smaller inside.  This can reduce our eyesight and cause us to feel numb.  Our eye begins to be low above the moment.  Due to this our eyes start to ache and for a long time we do not see any eye.  Water starts in the eyes.  We do not sleep early at night and morning cannot get up early.  Our body becomes mentally lazy.  We are unable to control our anger.  Many times we get angry at our family.  We stop exercising.  Our brain also has an effect.

Time waste in mobile game yes or notTime waste in mobile game yes or not

अगर हम इस सीमा का सही उपयोग करें तो हमें कोई  नुकसान नहीं होगा । बल्कि हम इस से फायदा उठा सकते हैं । बस हमें अपने हर काम का समय रखना होगा ।  जितने भी लाइव स्ट्रीमर गे मर हैं । उन सब का अपना समय फिक्स होता है । वह अपने शरीर पर बहुत ध्यान देते हैं और अपनी पड़ाई पर भी । ज्यादा से ज्यादा एक या दो घण्टे ही गेम खेलनी चाहिए । हमें अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए और कूज समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहिए । गेम खेलना बुरी बात नहीं है । अगर इसे सीमा में रहकर खेले तो ये फायदे मंद है । कुज़ ऐसी भी गेम है जो हमारे ज्ञान बड़ाने मे मददगार है । हमें कुज़ ना कुज़ इस से सीखने को मिलता है ।  

If we use this limit properly then we will not suffer any harm. Rather we can benefit from this. We just have to keep time for all our work. All the live streamers are gamers. They all have their time fixed. He pays great attention to his body and also to his footsteps. At least one or two hours of the game should be played. We should control our anger and spend time with our family. Playing games is not a bad thing. If you play it within the limits, then these advantages are dim. Played any  game that helps in increasing our knowledge. We get benefits or knowledge from games .

Post a Comment

0 Comments