मान लिजिए पुलिस आपकी एफ.आई.आर दर्ज़ नही करती किसी कारण करके फिर आप क्या कर सकते है ? अगर पुलिस एफ.आई. आर दर्ज नही करती है । तो फिर हम एस.पी ऑफिसर के पास लिखित मे प्राथना पत्र ले जा सकते हैं । फिर एस.पी ऑफिसर उस संबंधत थाने को लिखित या फोन करके आदेश देते है कि एफ.आई.आर तुरंत दर्ज करी जाए । वो आपको रिसिप्ट भी देंगे । अगर एस.पी ऑफिसर को व्यक्तिगत रूप से प्राथना पत्र देना हो तो उसकी तीन कॉपी ले जानी चाहिए । पहली कॉपी एस.पी को देनी होगी । दूसरी कॉपी एस.पी के रिसीप्ट स्टैंड बाबू को देनी होगी और तीसरी कॉपी की रिसीप्ट करवानी होगी । चाहे तो आप एस.पी ऑफिसर को ऑनलाइन पोर्टेबल पर भी एफ.आई.आर लिखवा सकते है ।
अगर फिर भी एफ.आई.आर ना लिखे तो क्या करे ? अगर फिर भी एफ.आई.आर ना लिखे तो हम 156 सी.आर.पी.सी के तहित कोर्ट मे जा सकते है । जो भी हमे रिसीप्ट मिली थी वो हम कोर्ट में दिखा सकते । फिर कोर्ट उस पुलिस थाने को आदेश देती है एफ.आई.आर लिखने का और कारण भी पूछती है एफ.आई.आर न लिखने का । जो पुलिस वाला आपकी बार बार एफ.आई.आर नही लिख रहा था । चाहे तो आप धारा 166 के तहित उसके उपर भी केस कर सकते है । आम जनता के उपर अन्या ना हो उसके लिए सरकार ने बहोत कानून बनाए है । बस हमे वह कानून पता होना चाहिए । हर देश के अपने अपने कानून होते हैं ।
अगर और जानकारी चहिए तो click here
0 Comments
Follow Guys This Site
Share Also...