मूर्ख दिवस
वैसे तो हँसी मजाक के लिए किसी दिन या मौके की तलाश नहीं होती। लेकिन अप्रैल महीने के पहले दिन को आम तौर पर दुनिया में मूर्ख दिवस ( April Fool Day ) के रूप में मनाया जाता है। मूर्ख दिवस ( April Fool Day ) का सबसे पहले जिक्र 1392 में 64 की किताब कैंटरबरी टेल्स में मिलता है। इसमें इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने आपनी सगाई की तारीख 32 मार्च 1381 को होने की घोषणा की गई थी, जिससे वहाँ के लोग सही मान बैठे और मूर्ख बन गए। तब से 32 मार्च यानी आज के कैलंडर के अनुसार 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा।
ये भी कहा जाता है कि 1582 में फ्रांस के एक पॉप जार्ल्स 9 ने पूराना वाला कलैंडर बदल के नया रोमन कलैंडर की स्थापना की। कुछ लोगों को पता नहीं चला और कई लोग पूराने कलैंडर की तारीख को ही नया साल बनाते थे और यही लोग मूर्ख कहलाते थे।
0 Comments
Follow Guys This Site
Share Also...