UPI 123 Pay कया है।

UPI 123 Pay क्या है, यूपीआई कया है, यूपीआई का पूरा नाम क्या है, आर बी आई का पूरा नाम क्या है, UPI का पूरा नाम क्या है, 123 Pay कया है, Short Fact,


यूपीआई ( UPI ) 123 Pay कया है।

यूपीआई ( UPI ) का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ( Unified Payment Interface) है। इस का इस्तेमाल हम आनलाईन ( Online ) पैसे  किसी को देने के लिये या फिर बैंक से निकालने और डालने के लिये या फिर घर का सामान खरीदने के बाद दूकानदार को आनलाइन पैसे देने आदि के लिये इस्तेमाल होता है। इसको सिर्फ हम स्मार्ट फोन मे इस्तेमाल कर सकते है । इसको चलाने के लिये इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब हमारे देश की आर बी आइ ( RBI ) जिसका पूरा नाम भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India ) है। अब इस यूपीआई ( UPI ) की सर्विस बटन वाले फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको ही यूपीआई ( UPI ) 123 Pay कहा जाता है। इसे हम बिना इंटरनेट से चला सकते है। वैसे तो हम इसे किसी भी तरह के फोन मे चला सकते है।

Post a Comment

0 Comments