Facts About Ram Mandir राम मंदिर के बारे में। राम मंदिर करीब तीन मंजिल का होगा और 235 फीट चौड़ा 360 फीट लंबा और 161 फीट ऊंचा होगा। राम मंदिर की बनावट ( Design ) चंद्रकांत सोमपुरा जी ने बनाया है। जब सुप्रीम कोर्ट से फैसला आया तो यह फूले न समा रहे थे क्योंकि इन्हें इस फैसले का 30 साल से इंतजार था। पहले ही इन्होनें राम मंदिर का डिजाइन बना लिया था। बस सुप्रीम कोर्ट से फैसला नहीं आया था के राम मंदिर बनाना है के नहीं। दिसंबर 2023 तक श्री राम मंदिर बन जाएगा। फिर इस पवित्र स्थल में लोग दर्शन करने के लिए आ सकते हैं।
Other Short Facts :-
1. मूर्ख दिवस ( April Fool ) क्यों मनाया जाता हैं।
2. UPI 123 Pay कया है।
3. S.W.I.F.T Code क्या होता है ।
0 Comments
Follow Guys This Site
Share Also...