Facts About Nomophobia नोमोफोबिया ( Nomophobia ) बीमारी के बारे में। अगर आप ज्यादा अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है तो आपको यह बीमारी हो सकती है। स्मार्ट फोन की लत से ये बीमारी हो जाती है। इस बीमारी में व्यक्ति को डर रहता है कि वह अपने फोन से दूर ना हो जाए या फिर फोन कही खो न जाये। इसमे ये भी डर होता है कि फोन की बैटरी जल्दी खत्म न हो जाये। कई व्यक्ति तो अपने साथ पावर बैंक लेके घूमते है जो कि गलत है। अपने फोन का इस्तेमाल हो सके तो कम से कम या जरूरत पड़ने पर ही करें और गेम, दूसरो को मैसेज भेजने हो तो समय अनुसार ही फोन का इस्तेमाल करें।
Other Short Facts :-
1. मूर्ख दिवस ( April Fool ) क्यों मनाया जाता हैं।
2. UPI 123 Pay कया है।
3. S.W.I.F.T Code क्या होता है ।
0 Comments
Follow Guys This Site
Share Also...