Facts About YouTube आज हम YouTube के बारे में जानेंगे।

Facts About YouTube आज हम YouTube के बारे में जानेंगे, Facts About YouTube, आज हम YouTube के बारे में जानेंगे, Short fact, Best Blogs, Maker Life Hi Facts, Extra Knowledge, Facts Youtube,

Facts About YouTube आज हम YouTube के बारे में जानेंगे। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Facebook के यूजर है और दूसरे नंबर पर YouTube आता है ( List )। YouTube को तीन लोगो ने मिलकर बनाया था जिनका नाम Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim था। eBay  ने जब PayPal को खरीद लिया था तब इन तीनो की नौकरी चली गई थी। फिर यह YouTube  बनाया गया था इन तीनों के द्वारा। YouTube की शुरुआत 2005 में हुई थी। बाद में Google ने 2006 में YouTube को खरीद लिया। YouTube को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन ( Search Engine ) भी कहा जाता है। अगर आप YouTube में ‘Me at the zoo’ सर्च करेंगे तो जो Video आपके सामने आएगा वह वीडियो यूट्यूब का सबसे पहले वाला वीडियो होगा। जिसे सबसे पहले यूट्यूब में डाला गया था। करोड़ों में लोग आज यूट्यूब पर काम कर रहे हैं। हर तरह की जानकारी आपको यूट्यूब से बड़े आसानी से प्राप्त हो सकती है।



Other Facts
  1.  गूगल के बारे में ( Facts About Google ) Click Here
  2.  भारतीय करेंसी के बारे में ( Indian Currency ) Click Here
  3. दुसरा विक्ष्व युध्द ( World War 2 ) Click Here

Post a Comment

0 Comments