Some Special Things For Children Studying पढ़ाई करने वाले बच्चो के लिये कुछ खास बातें। दिन में कम से कम आपको 8 या 7 गिलास पानी पीना ही चाहिये। आपको लगातार पढ़ाई नहीं करनी है 40 या 50 मिनट बाद आपको 5 या 6 मिनट का ब्रेक लेना है जिस से आपके ऊपर किसी भी तरह की कोई परेशानी या बोझ न आए। पढ़ाई करते समय आपना फोन दुर रखे ता की आपका ध्यान आपके फोन के ऊपर न जाए। कोशिश ये करें एक ही तरह की जानकारी को अलग अलग तरीके से पड़े जैसे आपने किसी तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ा फिर उसी की इंटरनेट पर वीडियो देख ली या फिर उसे दूसरी किताब में पढ़ें। इस तरह आपको जल्दी याद रहता है। आप अपना समय सारणी ( Time Table ) भी बना सकते है जो की बहोत ही अच्छा होगा आपके लिए। आपको अपने अनुशासन, आदते और चरित्र पर ध्यान देना है क्योंकि ये आपके लिये बहोत जरूरी है। इन्ह सबसे आप अपनी जीवन में बहोत जल्दी सफल हो सकते है।
0 Comments
Follow Guys This Site
Share Also...